जिले में सैलून और ब्यूटी पार्लर को बंद करने के आदेश जारी, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

जिले में सैलून और ब्यूटी पार्लर को बंद करने के आदेश जारी, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - July 21, 2020 / 06:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

सूरजपुर। जिले में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने जिला स्तर पर प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए कलेक्टर ने जिले में संचालित सैलून और ब्युटी पार्लर को बंद करने के आदेश दिये हैं।

ये भी पढ़ें: मानवता हुई शर्मसार, दादी ने 4 महीने की पोती की पटक-पटक कर ले ली जान

आपको बता दें सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा जिले में नोवेल कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए जिले के सभी छः ब्लाक अंतर्गत संचालित समस्त सैलून, ब्यूटीपार्लर दुकान के संचालन पर 23 जुलाई 2020 से आगामी आदेश तक रोक लगाने आदेश जारी किया है। साथ ही आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्व कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर विस अध्यक्ष डॉ चरणदास …