रायपुर। विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है, मानसून सत्र को लेकर बीजेपी ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
ये भी पढ़ें: अगले महीने पीक प्वाइंट पर पहुंचेगा कोरोना, भाजपा सांसद ने कहा- कन्टेन्टमेंट जोन के हर व्यक्ति की होनी चाहिए जांच
विधानसभा में बैठक के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने बताया है कि कोरोना संक्रमण, यूरिया की कालाबाजारी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई है
सीमित समय में जनता के मुद्दों को सदन में उठाएगे, वहीं विपक्ष कोरोना संक्रमण पर स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में भी है।
ये भी पढ़ें: 22 देशों में फैला है शहर से संचालित पोर्न फिल्म का …
बता दें कि आज से प्रदेश में मानसून सत्र की शुरूआत हो गई है, सदन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद आज की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। इस बार 4 दिन का मानसून सत्र होगा।
ये भी पढ़ें: खुशी की खबर! पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सर्व…