मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने का विरोध, बीजेपी कार्यालय में ही धरने पर बैठे विधायक समर्थक

मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने का विरोध, बीजेपी कार्यालय में ही धरने पर बैठे विधायक समर्थक

  •  
  • Publish Date - July 3, 2020 / 02:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कल यानि गुरूवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है, इस विस्तार में कई ऐसे विधायक है जिन्हे उम्मीद के मुताबिक मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। उसके बाद कई जगहों से विरोध के स्वर उठने लगे हैं। इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक मंत्रिमंडल में विरोध की आग पहुंच गई है। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया को मंत्री नहीं बनाए जाने से उनके समर्थक काफी नाराज हैं।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में ​कल आएंगे 10वीं बोर्ड के परिणाम, कल 12 बजे होंगे घोष…

विधायक के समर्थक आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान उनके समर्थकों ने विरोध में नारेबाजी भी की और प्रदीप लारिया को मंत्री बनाने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यालय में समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को बताया ‘सौदे की सरकार’, …

बता दें कि कल इंदौर में भी विधायक रमेंश मेंदोला के समर्थकों ने भी विरोध किया था और एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह करने की कोशिश भी की थी। वहीं बीजेपी का कहना है कि मंत्रिमंडल को लेकर कहीं कोई विरोध नहीं है।

ये भी पढ़ें: कई चील बैठे हैं मुझे नोचने, कांग्रेस को केवल कुर्सी का मोह, वर्चुअल…