रायपुर। शैक्षणिक संस्थान खोलकर फर्जी डिग्री बांटने वाले एक संस्थान के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठगी के आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मेडिकल से संबंधित बड़ी बड़ी डिग्रियां पैसे लेकर बांटता था और अब तक सैकड़ों युवकों से फर्जी डिग्रियों के बदले मोटी रकम वसूल चुका है।
यह भी पढ़ें — एसपी ऑफिस में 3 बच्चों सहित महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप
जानकारी के अनुसार शैक्षणिक संस्थान के संचालक शैलेंद्र कुमार गवालरे को पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने मठपारा में कार्यालय खोल रखा था। जो कि बीएएमएस, बी फार्मा समेत कई डिग्रियां पैसे लेकर बांटता था। आरोप है कि शैलेंद्र कुमार गवालरे ने अपने कार्यालय से कई युवकों को ठगी का शिकार बनाया है।
यह भी पढ़ें — NIA ने सार्वजनिक की झीरम घाटी में शामिल नक्सलियों की तस्वीरें, ईनाम का भी ऐलान
फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया है। जानकारी मिलने तक रायपुर पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें — इंसान हैं या हैवान, कहीं नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर दो महीने तक नोंचते रहे, तो कहीं मौसेरी बहन को ही बना लिया हवस का शिकार
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/V_MI95m8bZM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>