लॉक डाउन के दौरान रेस्त्रां, कैफे, खाने की दुकानों, चाय की दुकानों से हो सकेगी होम डिलीवरी, आदेश जारी

लॉक डाउन के दौरान रेस्त्रां, कैफे, खाने की दुकानों, चाय की दुकानों से हो सकेगी होम डिलीवरी, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - May 12, 2020 / 06:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

शिलांग: कोरोना का संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। बावजूद इसके देश में सक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए पीएम मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन देते हुए लॉक डाउन 4.0 का ऐलान कर दिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि इस दौरान सरकार कई सेवाओं में छूट दी जाएगी।

Read More: राजधानी रायपुर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा और सिगरेट जब्त, कल भी जब्त किया गया था 40 लाख का गुटखा और गुड़ाखू

इसी बीच मेघालय सरकार ने राज्य में रेस्त्रां, कैफ़े, खाने की दुकानों, चाय की दुकानों को होम डिलिवरी करने की अनुमति दे दी है। बता दें कि यहां अब तक कुल 13 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें से 10 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 1 की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों का इलाज लगातार जारी है।

Read More: पहली रिपोर्ट निगेटिव आने पर कोरोना मरीजों को किया जाएगा डिस्चार्ज, लागू होगी केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन