भारत भवन में ऑपरेशन ‘गांडीव’, हेलीकॉप्टर के जरिए NSG कमांडोज ने पूरे भवन को घेरा.. मची अफरातफरी

भारत भवन में ऑपरेशन 'गांडीव', हेलीकॉप्टर के जरिए NSG कमांडोज ने पूरे भवन को घेरा.. मची अफरातफरी Operation 'Gandiv' in Bharat Bhavan, NSG commandos surrounded the entire building through helicopter.

  •  
  • Publish Date - August 27, 2021 / 09:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के भारत भवन पर एनएसजी कमांडोज़ ने मॉक ड्रिल की। NSG कमांडोज़ की टीम ने काउंटर टेरेरिज्म पर मॉक ड्रील की।

पढ़ें- काबुल धमाके के हमलावर को चून-चून कर मारेंगे, बाइडन ने आतंकियों को दी चेतावनी

इस दौरान प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कोलकत्ता, दिल्ली और मुंबई के कमांडोज और सीनियर अधिकारी मौजूद रहे।

पढ़ें- ‘तालिबान-पाकिस्तान भाई-भाई’..पाकिस्तान को बताया दूसरा घर, कश्मीर पर दी ये प्रतिक्रिया

शहर के हमीदिया अस्पताल से शुरू हुई ड्रिल को 3 टास्क फोर्स ने अंजाम दिया। हमीदिया अस्पताल की बिल्डिंग में हेलीकॉप्टर से लैंडिंग से लेकर भारत भवन में कमांडोज़ की तैनाती बखूबी की गई और इस पूरे ऑपरेशन को गांडीव नाम दिया गया।

पढ़ें- डेंगू का प्रकोप : शहर में डेंगू के 5 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 50 

इस बारे में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे एनएसजी के कमांडो अद्भुत और अविश्वसनीय काम करते है, अब काफी आधुनिकरण भी हो गया है। इसलिए अब समझ आ रहा है कि देश से आतंकवाद और आतंकवादी क्यों भाग रहे हैं।