Publish Date - May 17, 2021 / 12:54 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST
रायपुर। लॉकडाउन के बीच सोमवार से रायपुर में शर्तों के साथ बाजार खुल गए हैं । राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बाद जिला प्रशासन ने व्यापारियों की मांग मानकर राहत दी है । संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए अब सामाजिक स्तर पर शादी समारोह में भी अधिकतम संख्या 10 से बढाकर 50 करने की मांग होने लगी है।
अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों के मुताबिक शादी समारोह में 10 लोगों की संख्या बहुत कम है…ये असंभव जैसा है। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले एक साल से शादियां टलती आ रही है…कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें विलंब होने के कारण संबंध टूट भी गए हैं। समाज के प्रतिनिधियों की मांग है की सरकार को इस दिशा में सोचना चाहिए।
वहीं होटल एसोसिएशन का भी मानना है की अब संक्रमण की दर कम है…इसलिए शादी समारोह में शामिल होने वालों की संख्या कम से कम 50 की जाए…पिछले एक साल से कोरोना के कारण व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है…इसलिए सरकार को इस दिशा में भी थोड़ा ध्यान देना चाहिए ।