भूपेश सरकार के 23 महीने बाद ही कांग्रेस ने शुरू की 2023 की तैयारी, पीसीसी चीफ ने कहा- सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाएंगे

भूपेश सरकार के 23 महीने बाद ही कांग्रेस ने शुरू की 2023 की तैयारी, पीसीसी चीफ ने कहा- सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाएंगे

  •  
  • Publish Date - November 18, 2020 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 में है..लेकिन राज्य की सभी राजनैतिक पार्टियां अपने कार्य़क्रम 2023 के चुनाव को देखकर तैयार कर रही है..छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार 17 दिसंबर को दो साल पूरा करने जा रही है…सरकार के कामकाज को आमजनों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभाने निभाने जा रही है..इसके लिए कांग्रेस रणनीति बना रही है।

ये भी पढ़ें:‘पेसा कानून’ की तैयारी में राज्य सरकार, आदिवासी समाज से लिए जा रहे सुझाव, भाजपा ने कहा- कानून लाग…

कांग्रेस सरकार ने दो साल में गांव, किसान और आदिवासी क्षेत्र पर ज्यादा फोकस किया है, इन वर्गों को सीधा सरकारी योजनाओं से लाभ मिलने के काऱण बाजार में भी रौनक देखने को मिली…अब कांग्रेस इन्ही कामों की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करेगी..कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का कहना है कि दो साल की उपलब्घियों को आमजनों तक पहुंचाने के लिए हम कई कार्य़क्रम आयोजित करने वाले हैं..मरकाम ने बताया कि “कांग्रेस ने जो कहा सो किया” यही लाइन प्रदेश की जनता को हमारे कार्यकर्ता बताएंगे।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के मजदूरों को चोरी-छिपे ले जाया जा रहा था उत्तरप्रदेश, SD…

उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर हम काम कर रहे हैं..सरकार की नीति और योजनाओं से आमजनों को सीधा लाभ मिल रहा है। वहीं केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि कांग्रेस सरकार किसान, आदिवासी, युवा, महिला सभी वर्ग के लिए काम कर रही है..जो काम भाजपा सरकार को करना चाहिए था, उसे आज हमने दो साल में पूरा कर दिया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में देश की पहली महिला स्पेशल ‘दाई-दीदी’ क्लीनिक, 19 को शु…

वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के सभी वादे खोखले साबित हुए हैं..दो साल में इस सरकार ने प्रदेश में एक जगह विकास की ईंट नहीं रखी है..बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेसी जनता के बीच जाएंगे तो कुछ नहीं बता पाएंगे।