Online application process started for bus permit
रायपुर, 24 अगस्त 2021/ परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार बसों के परमिट संबंधी कार्याें का सुचारू रूप से संचालन और सरलीकरण करते हुए विभागीय वेबसाईट parivahan.gov.in पर आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
इससे लोगों को कार्यालय आना नहीं पड़ेगा और अनावश्यक रूप से भीड़ नहीं बढ़ने से कोविड-19 (कोरोना) वायरस के संक्रमण को रोका जा सकेगा।
पढ़ें- कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच 84 दिन का अंतर क्यों.. हाईकोर्ट ने पूछे सवाल
बस परमिट संबंधी आवेदन लोगों द्वारा आॅनलाईन किसी भी समय किया जा सकता है, जिससे समय की बचत भी होगी। अब क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार में नवीन स्थायी अनुज्ञापत्र के लिए आवेदन 24 अगस्त से केवल आॅनलाईन स्वीकार किए जाएंगे।
पढ़ें- शिवसेना सांसद ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, राणे को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की
निर्धारित की गई प्रक्रिया से नवीन अनुज्ञापत्र के आवेदकगण कार्यालय में दस्तावेज जमा करने के बजाय सीधे आॅनलाईन अपलोड कर सकते हैं, जिससे अनावश्यक रूप से कार्यालय-आने-जाने से बचत होगी।