छह करोड़ रूपये की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ़्तार

छह करोड़ रूपये की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ़्तार

  •  
  • Publish Date - March 16, 2021 / 04:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

सीतामढ़ी, 16 मार्च (भाषा) बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सोनबरसा बॉर्डर से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसबी इंस्पेक्टर जीडी अविनाश जाखड़ के नेतृत्व में 51वीं बटालियन के जवानों ने तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 25 किलोग्राम चरस बरामद की।

एसएसबी के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि तस्कर की पहचान वैशाली जिले के सराय निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है। वह नेपाल की ओर से चरस की उक्त खेप लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था इसी दौरान बॉर्डर पर तैनात गश्ती दल ने उसे धर दबोचा।

बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब छह करोड़ रुपये बताया जा रहा है ।

एसएसबी सहित कई अन्य एजेंसियां तस्कर से पूछताछ कर रही हैं।

भाषा सं. अनवर मानसी

मानसी