पंजाब पुलिस ने एक व्यक्ति को महाराष्ट्र से यूएपीए कानून के तहत पकड़ा गया

पंजाब पुलिस ने एक व्यक्ति को महाराष्ट्र से यूएपीए कानून के तहत पकड़ा गया

पंजाब पुलिस ने एक व्यक्ति को महाराष्ट्र से यूएपीए कानून के तहत पकड़ा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: February 9, 2021 7:31 am IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), नौ फरवरी (भाषा) पंजाब पुलिस ने गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम के तहत एक आरोपी को स्थानीय पुलिस की मदद से महाराष्ट्र के नांदेड से गिरफ्तार किया।

नांदेड़ पुलिस के अधिकारी ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी की पहचान गुरपिंदर सिंह (उम्र करीब 40 साल) के तौर पर की गई है। वह पंजाब के मुक्तसर जिले का रहने वाला है और गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम के तहत वांछित था।

पुलिस ने मामले की विस्तृत जानकारी नहीं दी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि आरोपी अमृतसर से भाग कर आया था और नांदेड़ में कुछ समय से काम कर रहा था।

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने नांदेड़ पुलिस के साथ मिलकर रविवार को आरोपी को पकड़ा।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से नांदेड़ पुलिस ने उसे पंजाब पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली है।

भाषा धीरज शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में