इटावा में सड़क हादसे में एक यात्री की मौत, 35 अन्य घायल
इटावा में सड़क हादसे में एक यात्री की मौत, 35 अन्य घायल
इटावा (उत्तर प्रदेश), 22 जुलाई (भाषा) पटना से दिल्ली जा रही एक निजी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गयी। बृहस्पतिवार तड़के हुई इस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए।
सैफई के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) एन. राम ने बताया कि दिल्ली को जा रही निजी बस सैफई थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैनल संख्या-93 पर बृहस्पतिवार तड़के वाहन से चालक का नियंत्रण हटने के कारण डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 35 अन्य घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
भाषा सं आनन्द अर्पणा
अर्पणा

Facebook



