सूरजपुर में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ में हुए 34 एक्टिव केस

सूरजपुर में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ में हुए 34 एक्टिव केस

  •  
  • Publish Date - May 18, 2020 / 01:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

सूरजपुर। सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में ​फिर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। आज सूरजपुर में मिला नया मरीज 15 दिनों से क्वारेंटाइन में था जो कि दिल्ली से लौटा था। 

ये भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, ज़िला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

इसके पहले भी सरगुजा के कोरिया जिले से भी एक कोरोना मरीज और अंबिकापुर से एक कोरोना मरीज मिला है, जिसके बाद अब सरगुजा संभाग में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हो गई है।

ये भी पढ़ें: आगामी कुछ घंटों के भीतर राजधानी रायपुर सहित इन जिलों में हो सकती है…

बीते दिन छत्तीसगढ़ में एक दिन में 25 नए केस सामने आए जो कि प्रदेश में एक दिन में सामने आए मामलों की सबसे बड़ी संख्या थी। प्रदेश में अब तक 93 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 34 मरीजों का उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें: बलौदाबाजार जिले के इन 3 क्वारंटाईन सेंटर में पाए गए थे 6 कोरोना मरी…