On Thursday, more than 2 lakh 14 thousand people got the vaccine in the state, so far 1 crore 61 lakh 73 thousand vaccines

प्रदेश में गुरुवार को 2 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन, अब तक 1 करोड़ 61 लाख 73 हजार वैक्सीनेट

On Thursday, more than 2 lakh 14 thousand people got the vaccine in the state, so far 1 crore 61 lakh 73 thousand vaccines

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : September 17, 2021/1:45 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव का टीका लगवाने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य अमला युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन में लगा हुआ है। संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी डाॅ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 16 सितंबर 2021 को प्रदेश में 1905 सेशन साइट्स पर 2 लाख 14 हजार 84 लोगों को टीका लगाया गया।

पढ़ें- कूड़े के ढेर में तीन दिन में मिलीं 3 बच्चियां, शरीर पर चीटियां तो किसी को नोच रहे थे कुत्ते

प्रदेश में 16 सितंबर को जांजगीर-चांपा जिले में सर्वाधिक 23 हजार 077 लोगों का टीकाकरण किया गया। बिलासपुर में 22 हजार 675, दुर्ग में 19 हजार 412, महासमुंद में 17 हजार 096, बलौदाबाजार-भाटापारा में 15 हजार 165, रायपुर में 14 हजार 930, राजनांदगांव में 14 हजार 732, बेमेतरा में 13 हजार 134, बालोद में 12 हजार 923, रायगढ़ में 9589।

पढ़ें- खेत में किसान को मिली भगवान गणेश की प्रतिमा, हाथ में कमल लिए हुए इस मूर्ति को बताई जा रही 800 साल पुरानी 

धमतरी में 7758, कोरबा में 6378, गरियाबंद में 5202, मुंगेली में 4888, सरगुजा में 4271, कांकेर में 3872, कबीरधाम में 3490, कोरिया में 3241, बलरामपुर-रामानुजगंज में 2476, बस्तर में 2214, कोंडागांव में 2020, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1409, जशपुर में 1041, सूरजपुर में 1003, दन्तेवाड़ा में 839, नारायणपुर में 559, सुकमा में 536 एवं बीजापुर में 154 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया है।

पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया कोरोना के कारण भारत में होने वाले जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप से हटा

राज्य में अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के 60 लाख 58 हजार 224 लोगों को प्रथम डोज, 10 लाख 60 हजार 51 को दूसरी डोज लगाई गई है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 55 लाख 40 हजार 418 को पहली डोज और 23 लाख 92 हजार 60 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।