भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री की सिफारिश पर प्रदेश के 6 कैबिनेट मंत्रियों को पद से पृथक कर दिया है। पद से हटाए गए मंत्रियों में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी, स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का नाम शामिल है। पद से हटाए गए सभी मंत्री बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए वाहनों में साफ-सफाई के निर्देश
वहीं सरकार से हटाए गए 6 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। विजयलक्ष्मी साधो को महिला बाल विकास विभाग, गोविंद सिंह को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, बृजेंद्र सिंह राठौर को परिवहन विभाग, सुखदेव पांसे को श्रम विभाग, जीतू पटवारी को राजस्व विभाग, कमलेश्वर पटेल को स्कूल शिक्षाविभाग, तरुण भनोत को स्वास्थ्य विभाग दिया गया है। बता दें कि यहां जारी सियासी दांव पेच के बाद यदि सराकर बहुमत हासिल करती है तो फिर से यहां मंत्रीमंडल का विस्तार किया जाएगा। मंत्रियों के इस्तीफा को लेकर यह कयास लगाए जा रहें हैं कि असंतुष्ट विधायकों को संतुष्ट करने के लिए फिर से मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि, तीन दर्जन से अधिक…
वहीं विधानसभा में जारी गतिरोध के बीच खबर यह है कि आज सिर्फ 6 विधायक से ही विधानसभा अध्यक्ष मिलेंगे, बता दें कि स्पीकर ने इस्तीफा देने वाले विधायकों को विधानसभा बुलाया है, इसके बाद 7 विधायकों से कल मुलाकत करेंगे। बाकी 9 विधायकों से विधानसभा अध्यक्ष 15 मार्च को मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस की दहशत, प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द…