फिल्म ‘सुपर- 30’ की तर्ज पर प्रशासनिक अधिकारी गरीब छात्रों की करेंगे मदद, ऐसे करेंगे बच्चों की तलाश

फिल्म 'सुपर- 30' की तर्ज पर प्रशासनिक अधिकारी गरीब छात्रों की करेंगे मदद, ऐसे करेंगे बच्चों की तलाश

  •  
  • Publish Date - August 3, 2019 / 06:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

जबलपुर। फिल्म सुपर 30 की तर्ज पर जबलपुर के प्रशासनिक अधिकारी जल्द ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को तराशते नजर आएंगे। प्रतिभावान विद्यार्थियों को हर सरकारी विभाग के बड़े अधिकारी करियर गाइडेंस की टिप्स देंगे।

ये भी पढ़ें: उन्नाव रेप मामले में जनसंपर्क मंत्री ने कहा- बच्ची वहां सुरक्षित नहीं, इसलिए सीएम ने ट्वीट किए, गंभीर 

अधिकारियों के इस स्मार्ट विजन की बात की जाए, तो सबसे पहले प्लान के मुताबिक जिला प्रशासन के चुनिंदा अफसरों की टीम पहले जिले में प्रतिभावान विद्यार्थियों की तलाश करेगी, और फिर करियर गाइडेंस के जरिए हर रोज उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेंगे। और फिर अफसर ‘सुपर- 30’ की तरह छात्रों को सप्ताह में दो दिन एक-एक घंटे की क्लास लगाकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेंगे।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में चोरों का बोलबाला, विरोध में व्यापारियों ने किया बंद का 

बच्चों की प्रतिभा तराश उन्हें हीरा बनाने वाले मास्टर्स ट्रेनर की टीम की बात करें तो टीम में जबलपुर कलेक्टर भरत यादव, अपर कलेक्टर, एसडीएम के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। वहीं रेलवे, इनकम टैक्स, जीएसटी डिपार्टमेंट जैसे केंद्रीय अधिकारियों की भी मदद से जिला प्रशासन विद्यार्थियों का हुनर निखारेंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/x7CrXA034TA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>