भोपाल। एमपी में सियासी दल विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस की तरह अब भाजपा भी हर विधानसभा का अलग-अलग चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी।
पढ़ें- पिकअप वाहन को टैंकर ने मारी टक्कर, 6 मजदूरों की मौत, 20 घायल अस्पताल में भर्ती
बीजेपी किसान केंद्रित संकल्प पत्र भी लाएगी। उपचुनाव वाले क्षेत्रों में स्थानीय मुद्दों के हिसाब से अलग-अलग मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा।
पढ़ें- शिवराज कैबिनेट की आज अहम बैठक, नए टोल टैक्स के प्रस्ताव को मिल सकती…
हालांकि, अभी तक बीजेपी का घोषणा पत्र सामने नहीं आया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि बीजेपी सभी 28 सीटों के लिए अलग-अलग वचन पत्र या घोषणा पत्र तैयार करेगी।
पढ़ें- MP उपचुनाव: इस सीट पर कांग्रेस ने बदला प्रत्याशी, भाजपा ने कसा तंज…
जिसे पार्टी के सभी नेता विधानसभा स्तर पर ही जारी करेंगे, लेकिन उससे पहले ही वचन पत्र को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।