अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर प्रदेश में सियासत तेज, NSUI ने कहा वादा निभाएं सिंधिया, सड़कों पर उतरने की मांग की

अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर प्रदेश में सियासत तेज, NSUI ने कहा वादा निभाएं सिंधिया, सड़कों पर उतरने की मांग की

  •  
  • Publish Date - February 6, 2021 / 01:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

ग्वालियर। अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है, कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई छात्र संगठन ने आज इस मुद्दे पर जयविलास पैलेस के गेट पर अनोखा प्रदर्शन किया। छात्र संगठन ने अतिथि शिक्षकों की मांगों को मनवाने के लिए यह प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ेंः किसानों के चक्काजाम से परेशान हुए वाहन चालक, गाड़ी निकालने के लिए लिया रेलवे पटरी का सहारा

NSUI छात्र संगठन ने सांसद सिंधिया के नाम पीले-पीले चावल देकर उनसे सड़कों पर उतरने की मांग की है, एनएसयूआई ने अतिथि शिक्षकों के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री का घेराव करने की योजना तैयार की है। एनएसयूआई कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपना वादा निभाएं। याद दिलाते हुए कहा कि सिंधिया ने कहा था अगर अतिथि शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेंगे।

ये भी पढ़ेंः भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित…