पार्षदों से महापौर के चुनाव पर खाद्य मंत्री ने भाजपा के आरोपों को नकारा, कहा ‘प्रदेश में कांग्रेस की फिजा इसलिए डर रही भाजपा’

पार्षदों से महापौर के चुनाव पर खाद्य मंत्री ने भाजपा के आरोपों को नकारा, कहा 'प्रदेश में कांग्रेस की फिजा इसलिए डर रही भाजपा'

  •  
  • Publish Date - October 12, 2019 / 01:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

अंबिकापुर। लगातार चल रही अटकलों के बाद यह साफ हो चला है कि अब छत्तीसगढ़ में भी राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह ही पार्षद ही अध्यक्ष और महापौर का चुनाव करेंगे। ऐसे में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने न सिर्फ सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है बल्कि भाजपा पर भी हमला बोला है। अमरजीत भगत ने इस फैसले पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि प्रदेश में फिजा कांग्रेस की है और यही कारण है कि भाजपा को डर लग रहा है।

यह भी पढ़ें —  रिश्वतखोर प्रधान आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित, रिश्वत लेते हुए वायरल हुआ था वीडियो

मंत्री अमरजीत भगत ने IBC24 से खास बातचीत के दौरान कहा कि इस तरह के चुनाव पहले भी होते रहे हैं ऐसे में भाजपा को डरना नहीं चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में निकाय चुनाव के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे। भ्रष्टाचार और खरीद-फरोख्त के आरोपों को खारिज करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने इस फैसले से योग्य उम्मीदवारों के चयन की उम्मीद भी जताई है।

यह भी पढ़ें — पुलिस की नींद हराम करने वाले 5 चोर गिरफ्तार, गैंग न…

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/AFamp-twYzk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>