भोपाल। कांग्रेस सरकार के 1 साल पूरा होने पर आज CM कमलनाथ ने विज़न डॉक्यूमेंट पेश किया। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में विज़न डॉक्यूमेंट 2020-25 पेश किया गया। कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ के साथ ही कई मंत्री विधायक उपस्थित रहे। विज़न टू डिलीवरी 2020-25 पेश करते हुए सीएम ने लोगों को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें — एक साल पूरा होने पर सीएम कमलनाथ ने पेश किया विजन टू डिलीवरी 2020-25, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह रहे मौजूद
कमलनाथ ने कहा कि एक जिम्मेदार सरकार घोषणाएं कर देती है लेकिन बजट में उसका कोई प्रावधान नहीं। उन्होने कहा मक्के का बोनस देने की घोषणा की गई लेकिन बजट में उसका कोई प्रावधान नही। यह चीजें पिछली सरकार ने झूठी घोषणा करके खूब छलावा किया। पिछली सरकार की घोषणाओं का बोझ हम पर थोपा गया। हमने सिर्फ खाली तिजोरी से काम शुरू नही किया बल्कि बोझ के साथ काम शुरू किया।
यह भी पढ़ें — मायावती ने केंद्र सरकार से की नागरिकता कानून वापस ल…
हमने 365 दिन में 365 वचन पत्र के मुद्दे पूरे किए। हमारी घोषणा थी कि हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे,एक साल में हमने किसानों का दो साल तक का कर्जा माफ किया। सिर्फ उन किसानों का कर्ज माफ नही किया जिनके दो खाते थे, जिनके आधार कार्ड के नंबर सही नही थे, जो पात्र नही थे। अब हम दूसरी किश्त शुरू करने जा रहे हैं, जिनका 50 हजार तक का कर्जा माफ हुआ अब उनका 1 लाख तक का कर्जा माफ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें — 1 जनवरी से बंद हो रही सरकार की ये बड़ी योजना, जानिए…
सीएम ने कहा कि मजदूरी दरों में हमने वृद्धि की, तेुदूपत्ता संग्राहकों को इसका लाभ मिल रहा है, हमने 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का वादा किया था उसे पूरा किया। हमने बहुत सारे नियमों को सरल किया, नई पीढ़ी के भविष्य के लिए उसे काम के लिए निवेश लाने का प्रयास किया। मध्यप्रदेश में इन्वेसटर्स विश्वास जगाया।
यह भी पढ़ें — कन्हैया कुमार ने फिर लगाए आजादी के नारे, कहा,‘यह लड़…
सीएम ने कहा हम केवल विज्ञापन से नही काम नही चालाना चाहते, हम व्यवस्था में परिवर्तन लाना चाहते हैं, आज जनता की क्या अपेक्षाएं है इसे पूरा करना हमारे लिए बड़ी चुनौती है। सीएम ने कहा कि यह विजन डाक्यूमेंट हमने बहुत सोचकर बनाया है, जिसे हम पूरा करेंगे, एक हाथ में वचन पत्र और दूसरे हाथ में विजन डाक्यूमेंट होगा।