12 अगस्त को बस में आगजनी के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

12 अगस्त को बस में आगजनी के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 14, 2019 / 01:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नारायणपुर। सोमवार को नक्सलियों ने नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया था, जिसको लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। घटना से जुड़े 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों के पास से 20 मोबाइल और 40 हजार रुपये कैश बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश, इधर बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर लगाया ये आरोप

बता दे कि पकड़े गए आरोपियों में 2 आरोपी पुलिस के पूर्व आरक्षक रह चुके हैं, जोकि फर्जी नक्सली बनकर जिले में अलग-अलग क्षेत्र में लूट जैसी वारदात करते थे। सोमवार को इन आरोपियों ने नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया था। गौरतलब है कि सोमवार को नक्सलियों ने कोकड़ी कोंदागांव के पास एक यात्री बस को रोक लिया। नक्सलियों ने पहले सभी यात्रियों को नीचे उतारा और बस को आग के हवाले कर दिया।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/pVdpXWIE9eQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>