रायपुर। राज्य की सभी नर्सिंग पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रही छात्राओं को क्लीनिकल प्रशिक्षण लेने के लिए पूर्व में अपनी-अपनी संस्थाओं में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अभी भी कुछ नर्सिंग छात्राएं प्रशिक्षण के लिए उपस्थित नहीं हुई हैं।
चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा फिर से जारी निर्देश में कहा गया है कि नर्सिंग काउंसिल या आयुष विश्वविद्यालय के निर्धारित मापदंडों से यदि उनकी उपस्थिति कम रहती है तो विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में बैठने से वे वंचित रह सकती हैं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उन्हीं की रहेगी।
पड़ें- संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपने क्षेत्र के कई वा…
इसलिए बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थी प्रशिक्षण हेतु उपस्थित रहें, ऐसे निर्देश जारी किए गए हैं।