ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के एंटी माफिया अभियान के तहत आज ग्वालियर जिले में 6 लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है। यह रासुका शराब माफिया, राशन माफिया, मिलावटखोरों के खिलाफ लगाया गया है।
ये भी पढ़ेंः पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्तियों की आवेदन तिथि बढ़ी आगे, देखें डिटेल
जिला प्रशासन के पास लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि जिले में राशन माफिया, शराब माफिया और मिलावट खोर सक्रिय हैं। साथ ही उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही थी। लेकिन कार्रवाई के बावजूद भी…यह लोग अवैध शराब के धंधे, राशन की कालाबाजारी और मिलावटखोरी से बाज नहीं आ रहे थे…ऐसे में इन लोगों को तो पहले नोटिस दिया गया।
ये भी पढ़ेंः IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी, बदले गए जिला पंचायत…
जब नोटिस से कलेक्टर संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने तीन शराब माफिया, दो राशन माफिया और एक मिलावट खोर के खिलाफ कार्यवाही की गई है। सबसे बड़ी बात यह है जिस मिलावटखोरों के खिलाफ रासुका लगाया गया है…वह मसालों जहरीली केमिकल डाल रहा था।
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
14 hours ago