अब बिना मैसेज के ही लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, कोवैक्सीन 4-6 और कोविशील्ड 12-16 सप्ताह में लगेगी.. नई व्यवस्था देखिए

अब बिना मैसेज के ही लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, कोवैक्सीन 4-6 और कोविशील्ड 12-16 सप्ताह में लगेगी.. नई व्यवस्था देखिए

  •  
  • Publish Date - June 22, 2021 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में आसानी हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई व्यवस्था की है। अब ही बिना मैसेज के ही लोग दूसरा डोज लगवा सकेंगे। 

पढ़ें- जम्मू कश्मीर में ‘गुपकार’ की गूंज, क्या आपको पता है… 

निर्धारित समय पूरा होने पर अब दूसरा डोज भी लग जाएगा। मौखिक बताने पर ही कोरोना वैकसीन की दूसरी डोज लग जाएगी।

पढ़ें- ‘370 पर कोई समझौता नहीं’.. तालिबान से बात हो सकती है तो पाकिस्तान स…

कोवैक्सीन के लिए 4-6 सप्ताह का इंतजार करना होगा। 

पढ़ें- America bomb explosion video 2021 : समंदर में लग गई…

वहीं कोविशील्ड का दूसरा डोज 12-16 सप्ताह में लगेगा।