अब कर सकते हैं फ्री में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी, निःशुल्क कोचिंग के लिए दीजिए टेस्ट

अब कर सकते हैं फ्री में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी, निःशुल्क कोचिंग के लिए दीजिए टेस्ट

  •  
  • Publish Date - August 26, 2019 / 06:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पिछले कई सालों से छात्रों के सपनों को साकार करने के लिए जिला प्रशासन की देखरेख में निःशुल्क कोचिंग की शुरूआत की गई है। इसी क्रम में अब 2019 की राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग के लिए सुपर- 50 संस्था में एडमिशन के लिए 27 अगस्त को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है।

ये भी पढ़ें: टेरर फंडिंग मामले में मंत्री ने कहा- ‘बीजेपी के लोग आतंकवादी गतिविधियों में शामिल’

बता दे कि 27 अगस्त मंगलवार को शाम 5 बजे स्वामी करपात्री उच्चतर माध्यमिक स्कूल कवर्धा में आयोजित किया गया है। जहां आवेदन किए हुए सभी छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि को समय से 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में आधार कार्ड के साथ पहुंचने के लिए निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें: नान घोटाले के मामलों में आज से हाईकोर्ट में नियमित ​सुनवाई, नेता प्रतिपक्ष की