कोरिया। मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल को जाति के मामले में नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में 19 सितंबर को मनेंद्रगढ़ न्यायालय में सुनवाई होगी। जानकारी के अनुसार विधायक की जाति को लेकर खड़गवां के सुमन्त गांगुली ने कोर्ट में याचिका लगाई है।
ये भी पढ़ें — संतो के लिए खाना बनवाएंगे फूड कंट्रोलर, संत संमागम के लिए खाद्य विभाग के अधिकारियों की लगी ड्यूटी
बता दें कि प्रदेश में जाति को लेकर राजनीति खूब गर्म है। प्रदेश में अजीत जोगी की जाति को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने समय समय पर जोगी को घेरा, और अब अजीत जोगी जाति के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। अजीत जोगी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुका है। वहीं इस मामले में अजीत जोगी ने सीधा सीधा कांग्रेस सरकार को दोषी बताते हुए उन्हे राजनीति दुर्भावना बस परेशान करने का आरोप लगाया है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/y-TR1IvzFTo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>