GST on online games: भोपाल। आज मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का पांचवा दिन है। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सोमवार को अंतरिम बजट यानी लेखानुदान विधानसभा में पेश किया था। इस पर मंगलवार को चार घंटे चर्चा होना प्रस्तावित है। इससे पहले सदन में कई मुद्दों पर बहस जारी है। इस दौरान मप्र माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2023 पटल पर रखा। जिसका विपक्ष ने जमकर विरोध कर वॉक आउट कर दिया।
GST on online games: बता दें एमपी में ऑनलाइन गेमिंग पर GST लगाने का विधेयक में 28% GST प्रावधान होना है। जिसे लेकर विपक्ष ने सदन में आरोप लगाते हुए कहा कि इस संशोधन से जुआ सट्टा को बढ़ावा मिलेगा। संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन में कहा इस विधेयक में संशोधन होने से महादेव सट्टा एप जैसे पर रोक लगेगी। तो उधर विपक्ष ने कहा युवाओं को लत लगेगी,यदि युवा आत्महत्या करेंगे तो यहां बैठे हम सब दोषी होंगे।
GST on online games: ऑनलाईन गेमिंग के मुद्दे पर कांग्रेस का सदन से वॉकआउट कर दिया। ऑनलाईन गेमिंग और बेटिंग को लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि ऑनलाईन गेमिंग और बेटिंग सामाजिक बुराई है। इस बुराई को खत्म करने के लिये इस पर जीएसटी लगाया गया है। ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग GST वसूली जायेगी। आगे उन्होंने कहा कि देश के बाहर से भी कोई ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग खिलाता है तो उससे जीएसटी वसूली जाएगा।
GST on online games: इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि क्या जुए सट्टे के पैसे से सरकार चलाना चाहती है। कांग्रेस इसका विरोध करती है। सदन में बाहर ऑनलाईन गेमिंग के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। ऑनलाइन गेमिंग को लेकर कांग्रेस विधायकों के वॉक आउट और नारेबाजी के बीच संशोधन विधेयक पास हुआ। ऑनलाइन गेमिंग को लेकर मध्यप्रदेश माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक पास हुआ।
ये भी पढ़ें – Ashok chavan News: ‘आज से होगी मेरे नए राजनीतिक करियर की शुरुआत’, कांग्रेस से इस्तीफा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें – Kamal Nath Big Statement: डिनर डिप्लोमेसी को लेकर कमल नाथ ने दिया बड़ा बयान, राज्यसभा में जानें को लेकर कही ऐसी बात