Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : अब घर बैठें खुद बनाएं आयुष्मान कार्ड.. इन दस्तोवेजों की पड़ेगी जरूरत, देखें पूरी प्रोसेस

Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत अब आयुष्मान कार्ड बनाना और भी सरल हो गया है।

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 12:24 PM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 12:24 PM IST

नई दिल्ली। Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : आयुष्मान भारत योजना भारत में चल रही प्रमुख योजनाओं में से एक है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत अब आयुष्मान कार्ड बनाना और भी सरल हो गया है। अब आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे ही अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। सरकार ने लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की थी। हम आयुष्मान कार्ड बनाने के नए तरीकों के बारे में जानेंगे, जहां आप अपने घर से ही अपना कार्ड स्वयं बना सकते हैं।

read more : RamBhadracharya Maharaj: मोहन भागवत के मंदिर वाले बयान पर भड़के प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य महाराज, जताई असहमति, जानें उन्होंने क्या कहा 

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता (Eligibility Criteria for Ayushman Card)

परिवार के सदस्यों के लिए, यह योजना आयु या लिंग के किसी भी प्रतिबंध के बिना उपलब्ध है।
इसके अंतर्गत सभी पहले से मौजूद बीमारियों का पहले दिन से कवर किया जाएगा।
इसमें 3 दिन की प्री-हॉस्पिटलाइजेशन और 15 दिन की पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन खर्चों, जैसे कि डायग्नोस्टिक्स और दवाओं का भी प्रावधान है।

आयुष्मान कार्ड के लाभ (Benefits of Ayushman Card)

जब आपका आयुष्मान कार्ड बन जाता है, तो आप आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। यह मुफ्त इलाज उन अस्पतालों में उपलब्ध है जो इस योजना में पंजीकृत हैं। इन अस्पतालों में मित्र हेल्प डेस्क होती है, जहां आपको अपना आयुष्मान कार्ड दिखाना होता है, और इसके बाद आप मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड के लिए चाहिए ये दस्तावेज (Required Documents for Ayushman Card)

आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
राशन कार्ड
निवास प्रमाण
एक मोबाइल नंबर

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं (How To Make Ayushman Card)

स्टेप 1: आयुष्मान ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: यूज़र लॉगिन बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें और फोन पर आए OTP को दर्ज करें।

स्टेप 3: अपने नाम, राशन कार्ड या आधार संख्या के जरिए अपनी पात्रता जांचें।

स्टेप 4: यदि आप पात्र हैं, तो अपने और अपने परिवार के सदस्यों के विवरण का सत्यापन आधार e-KYC (जैसे- फेस ऑथ, मोबाइल OTP) के माध्यम से करें।

स्टेप 5: सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद, अपने मोबाइल से अपनी फोटो खींचकर अपलोड करें। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp