नई दिल्ली। Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : आयुष्मान भारत योजना भारत में चल रही प्रमुख योजनाओं में से एक है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत अब आयुष्मान कार्ड बनाना और भी सरल हो गया है। अब आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे ही अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। सरकार ने लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की थी। हम आयुष्मान कार्ड बनाने के नए तरीकों के बारे में जानेंगे, जहां आप अपने घर से ही अपना कार्ड स्वयं बना सकते हैं।
परिवार के सदस्यों के लिए, यह योजना आयु या लिंग के किसी भी प्रतिबंध के बिना उपलब्ध है।
इसके अंतर्गत सभी पहले से मौजूद बीमारियों का पहले दिन से कवर किया जाएगा।
इसमें 3 दिन की प्री-हॉस्पिटलाइजेशन और 15 दिन की पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन खर्चों, जैसे कि डायग्नोस्टिक्स और दवाओं का भी प्रावधान है।
जब आपका आयुष्मान कार्ड बन जाता है, तो आप आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। यह मुफ्त इलाज उन अस्पतालों में उपलब्ध है जो इस योजना में पंजीकृत हैं। इन अस्पतालों में मित्र हेल्प डेस्क होती है, जहां आपको अपना आयुष्मान कार्ड दिखाना होता है, और इसके बाद आप मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं।
आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
राशन कार्ड
निवास प्रमाण
एक मोबाइल नंबर
स्टेप 1: आयुष्मान ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: यूज़र लॉगिन बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें और फोन पर आए OTP को दर्ज करें।
स्टेप 3: अपने नाम, राशन कार्ड या आधार संख्या के जरिए अपनी पात्रता जांचें।
स्टेप 4: यदि आप पात्र हैं, तो अपने और अपने परिवार के सदस्यों के विवरण का सत्यापन आधार e-KYC (जैसे- फेस ऑथ, मोबाइल OTP) के माध्यम से करें।
स्टेप 5: सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद, अपने मोबाइल से अपनी फोटो खींचकर अपलोड करें। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।