अब सभी जिलों में होगी दवाईयों की होम डिलीवरी, 28 जिलों के मेडिकल स्टोर्स की सूची जारी

अब सभी जिलों में होगी दवाईयों की होम डिलीवरी, 28 जिलों के मेडिकल स्टोर्स की सूची जारी

  •  
  • Publish Date - April 6, 2020 / 07:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर। लॉकडाउन के चलते और सुरक्षा उपायों को देखते हुए अब सभी जिलों में दवाईयों की होम डिलीवरी की जाएगी। इसके लिए 28 जिलों के मेडिकल स्टोर्स की सूची जारी की गई हैं। इस सुविधा के बाद लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर बैठे ही जरूरी दवाईयां मिल सकेंगी।

ये भी पढ़ें: हर जगह नहीं मिलते पत्थर, फ्लैग मार्च निकाल रहे पुलिस जवानों पर यूं बरसा लोगों का प्यार

बता दें कि राज्य सरकार का यह पूरा प्रयास है कि लोग कम से कम संख्या में बाहर निकलें जिससे कि कोरोना संक्रमण पर काबू बना रहे, और लोगों की सुरक्षा की जा सके। इसी के तहत सरकार द्वारा ऐसे कई उपाय ​किए जा रहे हैं जिससे कि लोगों को घर पहुंच सेवा दी जा सके।

ये भी पढ़ें: अस्थाई जेल बनाने पर हो रहा विचार, ढीठ लोगों से निपटने प्रशासन तैयार…

28 जिलों के मेडिकल स्टोर्स की सूची यहां देखिए —

 

 

99744 by Anil Shukla on Scribd