भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद प्रशासन ने लॉकडाउन के सख्ती से पालन के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने दूध और मेडिकल को छोड़कर सारी दुकानें बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।
पढ़ें- इंदौर में एक और कोरोना मरीज की थमी सांसें, मध्यप्रदेश में अब तक 12 की मौत
इसके साथ ही दूध और मेडिकल शॉप में व्यक्ति केवल अकेले जा सकेगा। हालांकि होम डिलीवरी सुविधा चालू रहेगी। इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
पढ़ें- पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर …
गौरतलब है कोरोना वायरस से मध्यप्रदेश में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। केवल इंदौर में ही 8 लोगों ने दम तोड़ा है। इसके बाद प्रशासन ने लॉकडाउन की सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।