अब विशेष विमान से लौटेंगे 274 मजदूर, छात्रों का सहयोग के लिए सीएम बघेल ने जताया आभार

अब विशेष विमान से लौटेंगे 274 मजदूर, छात्रों का सहयोग के लिए सीएम बघेल ने जताया आभार

  •  
  • Publish Date - June 3, 2020 / 08:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के अधिकतर मजदूरों की वापसी हो चुकी है। अब 274 मजदूरों को विशेष विमान के जरिए रायपुर लाया जाएगा।

पढ़ें- राजधानी में जमकर बरसे बदरा, बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

पढ़ें- भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को रायपुर पुलिस ने जारी किया नोटिस, 8 ज..

100 और 174 मजदूर विशेष विमान से राजधानी लाए जाएंगे। ये सभी बेंगलुरू और हैदराबाद लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के सहयोग से पहुंचेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी दी है।

पढ़ें- राजधानी में सिटी बसों का संचालन शुरू, 1 बस में 16 यात्री बैठ सकेंगे

उनके मुताबिक मजदूरों की वापसी के बाद उन्हें उनके गृह जिलों के क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचाया जाएगा। सीएम बघेल ने छात्रों के इस सहयोग के लिए आभार जताया है। इससे पहले सीएम बघेल की पहल से विशेष ट्रेनों के जरिए अन्य राज्यों से श्रमिकों की वापसी हो चुकी है।