रायगढ़। जिले के पतरापाली स्थित जिंदल स्टील के यूनिट 1 के वर्कशाप में बुधवार को पुरानी बस के डीजल टैंक फटने की घटना में घायल चार मजदूरों में से दो की मौत हो गई है। जिन मजदूरों की मौत हुई है उनमें जगन्नाथ खलखो 35 वर्ष, कन्हैया लाल पोद्दार 50 वर्ष है। घटना में घायल दो अन्य मजदूरों का फोर्टिज हास्पिटल में इलाज जारी में है।
ये भी पढ़ें:बीजेपी सत्ता की भूखी होती तो एमपी में सरकार बनते ही प्रयास में लग जाती, सिंहदेव के बयान पर रमन का…
मामले में उद्योग प्रबंधन की लापरवाही पाए जाने पर इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने कंपनी के प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। डिपार्टमेंट ने प्लांट के प्रबंधक दिनेश कुमार सरावगी और विवेक गर्ग को कारखाना अधिनियम की धारा 41, 37(4) 7 ए और 2 ए के तहत नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच डॉक्टरों का वेतन रोकन पर सुप्रीम…
इधर मामले में पुलिस ने भी जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि अब इस मामले में मर्ग कायम करके एफआईआर की जाएगी। दोनों मजदूरों के शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना के पांच मरीजों ने जीती जंग, इध…