बिना लोन लिए किसानों को थमा दिया रकम वापसी का नोटिस, 1 नहीं 62 किसानों को बैंक ने भेजा नोटिस

बिना लोन लिए किसानों को थमा दिया रकम वापसी का नोटिस, 1 नहीं 62 किसानों को बैंक ने भेजा नोटिस

  •  
  • Publish Date - July 10, 2021 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायसेन, मध्यप्रदेश। रायसेन के चैनपुर में बैंक का नोटिस मिलने से किसान बेचैन हो गए हैं। बड़ी बात ये है कि किसानों ने कोई लोन नहीं लिया है फिर भी उन्हें बैंक की तरफ से कर्ज की भरपाई का नोटिस थमा दिया गया।

पढ़ें- मरीन ड्राइव में अब नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क, लोगों के विरोध के बाद…

किसानों को लगातार लोन की रकम रिटर्न करने का नोटिस दिया जा रहा है।

पढ़ें- डेनिम जैकेट में बंगाली बाला राइमा सेन का बोल्ड लुक वायरल, हॉटनेस दे…

ऐसे एक दो नहीं बल्कि 62 किसान हैं जिनको नोटिस मिल रहे हैं जबकि हकीकत ये है कि इन किसानों ने कभी लोन लिया ही नहीं। इसमें कई किसान ऐसे भी हैं जिनके बाद खुद की कोई जमीन नहीं है तो कुछ ऐसे किसान है जिनके पास बेहद कम जमीन है।

पढ़ें- वैक्सीनेशन सर्वे के नाम पर 4 लाख की लूट के आरोपी आशना और सैयद गिरफ्…

किसानों ने कलेक्टर से प्रबंधक के खिलाफ शिकायत की जांच टीम ने किसानों के बयान भी लिए लेकिन अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है।