वैक्सीनेशन सेंटर पर अब तक नहीं पहुंचा एक भी फ्रंटलाइन वर्कर, आज से शुरू हो रहा फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण

वैक्सीनेशन सेंटर पर अब तक नहीं पहुंचा एक भी फ्रंटलाइन वर्कर, आज से शुरू हो रहा फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण

  •  
  • Publish Date - February 9, 2021 / 06:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आज से फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना टीका लगाया जाना था, लेकिन बड़ी खबर यह है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर यहां एक भी फ्रंटलाइन वर्कर अब तक नहीं पहुंचे हैं। यहां जयारोग्य अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, आज यहां 940 फ्रंटलाइन वर्करों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया था। जिले में 5 हजार फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगना था।

ये भी पढ़ेंः कृषि कानून के खिलाफ किसान कांग्रेस का आज बड़ा प्रदर्शन, PCC को चारों तरफ से बेरिकेटिंग कर घेरा

बता दें कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया है, अब फ्रंट लाइन वर्कर को आज से टीका लगाया जाना था, इस चरण में पुलिस कर्मचारियों, सफाई कर्मियों और नगर निकाय के कर्मचारियों को टीका लगना है, लेकिन यहां ग्वालियर में फ्रंटलाइन वर्कर के न पहुंचने से प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गईं हैं।

ये भी पढ़ेंः शिक्षा व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने CM शिवराज से किया सवाल, कहा- 12…