बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। परिषद के 9 सदस्यों ने सचिव को अविश्वास पत्र सौंपा गया है। परिषद के हित के विपरित कार्य करने की शिकायत की गई है। प्रभाकर चंदेल हैं राज्य विधिक परिषद के अध्यक्ष।
पढ़ें- कर्मचारी संगठन का विरोध प्रदर्शन, वेतन वृद्धि रोकने संबंधी आदेश की प्रतियां जलाएगा
दरअसल, राज्य विधिक परिषद के मेंबरों ने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष प्रभाकर चंदेल द्वारा लगातार परिषदों के हित के विपरित कार्य किए जा रहे है।
पढ़ें- भारतीय रेलवे में पहली बार सर्वाधिक दूरी की ‘लोडेड ट्रिपल लॉन्ग हॉल …
जिसके संबंध में सदस्यों के द्वारा कई लिखित शिकायत की गई है। जिसके बावजूद भी लगातार परिषद और अधिवक्ताओं के हित के विरूद्ध कार्य किया जा रहा है, जिसकी वजह परिषद की साख धूमिल हो रही है।
पढ़ें- राजधानी में 2 लग्जरी कारों की भीषण भिड़ंत, बुजुर्ग दंपति को आई चोट,…
इसी वजह से सदस्य कोषराम साहू, रामनारायण व्यास, नीता जैन, बीपी सिंह, संजय अग्रवाल, अशोक तिवारी, लीलाधर सिंह चंद्रा, अवध त्रिपाठी और शैलेष आहूजा ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इस अविश्वास प्रस्ताव सचिव को सौंपा गया है।