नीतीश ने मृतक का शव परिवार को सौंपने के लिए सिक्किम से किया अनुरोध

नीतीश ने मृतक का शव परिवार को सौंपने के लिए सिक्किम से किया अनुरोध

  •  
  • Publish Date - May 26, 2021 / 08:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

पटना, 26 मई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिक्किम के अपने समकक्ष प्रेम सिंह तमांग को पत्र लिखकर बुधवार को आग्रह किया कि बिहार के एक निवासी का शव, मृतक के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाए। व्यक्ति की दो दिन पहले सिक्किम में कोविड-19 से मौत हो गई थी।

सिक्किम के मुख्यमंत्री तमांग को लिखे अपने पत्र में नीतीश ने कहा कि बिहार के किशनगंज जिले के निवासी नूरुल होदा की 24 मई को कोविड-19 से संबंधित जटिलताओं के बाद गंगटोक में मौत हो गयी।

मृतक के परिवार के सदस्यों की ओर से गंगटोक प्रशासन से शव सौंपने का अनुरोध किया किया गया था, पर यह अब तक स्वीकार नहीं किया गया है।

नीतीश ने अपने पत्र में लिखा है, ‘‘यह आवश्यक है कि मृतक और उनके परिवार के सदस्यों के प्रथागत अधिकारों का सम्मान किया जाए। मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखने और शव को जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को सौंपने का अनुरोध करता हूं।’’

भाषा अनवर आशीष

आशीष