खुड़मुड़ा मर्डर केस की मास्टरमाइंड महिला निर्मला गिरफ्तार, ब्रेन मैपिंग रिपोर्ट आने के बाद हुई गिरफ्तारी

खुड़मुड़ा मर्डर केस की मास्टरमाइंड महिला निर्मला गिरफ्तार, ब्रेन मैपिंग रिपोर्ट आने के बाद हुई गिरफ्तारी

  •  
  • Publish Date - May 30, 2021 / 01:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। खुड़मुड़ा सामूहिक हत्याकांड में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मर्डर केस की मास्टरमाइंड महिला निर्मला गिरफ्तार हो गई है। ब्रेन मेपिंग रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पढ़ें- 500 स्वीकृत पदों को समाप्त करने की तैयारी में है रेलवे, विरोध में उतरा कर्मचारी यूनियन

18 मार्च को हत्या में शामिल निर्मला के पति गंगा उसका साथी महाकाल, पड़ोसी नरेश और रिश्तेदार रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

पढ़ें- 200 रुपए दीजिए, बिना ई पास-कोविड टेस्ट रिपोर्ट के ​।।।

21 दिसंबर को रोहित सोनकर उसकी मां दुलारिन बाई और उसके पति बलराम सोनकर समेत रोहित की पत्नी कीर्तन का शव मिला था। अवैध संबंध और जमीन विवाद के चलते इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। 

पढ़ें- पीएम मोदी के पैर छूने को भी हूं तैयार लेकिन।।।मीटिं।।।

सोनकर परिवार गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर खेत में मकान बनाकर रह रहा था। बीते साल 21 दिसंबर की सुबह गांव वाले जब घर के पास से गुजरे तो घर की बहू कीर्ति का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पढ़ें- महिला ने पहले देवर के साथ मिलकर पति को और फिर देवर …

फॉरेंसिक टीम के पहुंचने पर दरवाजा खोला गया तो अंदर परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर, उनकी पत्नी दुलारी सोनकर और बेटे रोहित सोनकर की लाश घर के अंदर बनी पानी की टंकी से मिली। जबकि 11 वर्षीय पोता बेसुध पड़ा था, उसके सिर पर चोट थी।