पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू, सीएम ठाकरे ने कहा- अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना का खतरा

पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू, सीएम ठाकरे ने कहा- अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना का खतरा

  •  
  • Publish Date - December 24, 2020 / 04:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में रात का कर्फ्यू लगाया गया है ताकि लोगों को यह पता चले कि कोविड-19 का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। ब्रिटेन में वायरस का एक नया स्ट्रेन पाए जाने के बाद रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच राज्य में रात्रि गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। कर्फ्यू 5 जनवरी तक जारी रहेगा।

Read More: चिकित्सा शिक्षकों को सरकार की बड़ी सौगात, मिलेगी चाइल्ड केयर लीव

टेलीविजन पत्रकारों के बीच के ‘कोविड योद्धाओं’ को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में, ठाकरे ने उम्मीद जताई कि लोग स्थिति को गंभीरता से लेंगे और दिन के समय कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का एक नया प्रकार सामने आया है। क्या होगा यदि वैसा कोई मामला यहां सामने आया।’

Read More: मुंबई से आए युवक की मौत, ऑफिस में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए रात में कर्फ्यू लगाया गया है कि खतरा अभी भी बरकरार है। मुख्यमंत्री ने महामारी के दौरान संवाददाताओं की उनके काम के लिए सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि महामारी शुरू होने पर वह काफी दबाव में थे, लेकिन उनके पास इससे लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

Read More: छत्तीसगढ़ लौटे हैं ब्रिटेन से 91 यात्री, 40 पहुंचे हैं रायपुर..सिंहदेव ने कहा सरकार है सजग