जनता से लेकर नेताओं में नए साल का सुरुर

जनता से लेकर नेताओं में नए साल का सुरुर

जनता से लेकर नेताओं में नए साल का सुरुर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: January 1, 2018 3:20 am IST

नए साल के सुरूर में जनता के साथ नेता भी डूबे हैं, नए साल के दिन कोई मंदिरों में पूजा-अर्चना कर दिन की शुरुआत करता है. तो कोई परिवार के साथ आउटिंग का मजा लेता है. 

ये भी पढ़ें- रायपुर निगम ने शमशान घाट की 100 एकड़ जमीन से हटाया अवैध कब्जा

         

 ⁠

ये भी पढ़ें-नए साल के पहले दिन सोमवार को खुला रहेगा जंगल सफारी

मध्यप्रदेश में नेता भी नए साल की तैयारियों में जुटे, सीएम शिवराज ने शिर्डी में नए साल 2018 का आगाज किया, सीएम शिवराज अपनी पत्नी के साथ साईंबाबा के दर्शन कर नए साल का शुभारंभ किया 

        

ये भी पढ़ें- भारत एशिया का सबसे भ्रष्ट देश: फोर्ब्स

कुल मिलाकर नए साल का पहला दिन खुशियों से भरा होता है. जब साल का पहला दिन है खुशमिजाज हो तो पूरा साल यूहीं खुशियों से भरा बीत जाता है.  

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में