रायपुर। आज सुकमा जिले के एलमागुंडा के पास 5 घंटे तक चली पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने और घायल होने सूचना है। वहीं मुठभेड़ में घायल 14 जवानों को रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से 12 जवानों की हालत सामान्य है एवं 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं।
ये भी पढ़ें: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 14 जवान घायल, 17 जवानों के लापता होने की खबर
अभी तक किसी भी जवान के शहीद होने की सूचना नहीं है। मुठभेड़ में शामिल 13 जवानों से अभी तक संपर्क नहीं हो सका है। करीब 150 जवान की टीम अभी जंगल में ही रुकी हुई है। बता दें कि DRG, STF के 550 जवानों का बल कासलपार आपरेशन में गया था।
ये भी पढ़ें: कजाकिस्तान से लौटे तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज,…
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायलों के नाम-
एसटीएफ हेडकांस्टेबल इंद्रेश साहू
एसटीएफ जवान सालिक राम
एसटीएफ जवान सोनू
एसटीएफ जवान मुकेश मंडावी
डीआरजी जवान रमेश कुंजाम
डीआरजी जवान माड़वी केसा
डीआरजी जवान ताती हुंगा
डीआरजी जवान मड़कम भीमा
डीआरजी जवान सलवम जोगा
डीआरजी जवान नुप्पो जेलू
डीआरजी जवान कट्टम राजू
डीआरजी जवान संजय कवासी
डीआरजी जवान विनय दुधी
डीआरजी जवान माड़वी मुकेश
डीआरजी जवान सोढ़ी जोगा
डीआरजी जवान धुरवा सुब्बा