मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से लौटे नवनिर्वाचित सांसद अरुण साव, जानिए क्या कहा

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से लौटे नवनिर्वाचित सांसद अरुण साव, जानिए क्या कहा

  •  
  • Publish Date - May 31, 2019 / 05:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से वापस लौट आए हैं। वापस आने के बाद IBC24 से खास बातचीत में उन्होंने मोदी कैबिनेट को काफी संतुलित बताया।

साव ने कहा कि मोदी जीने जो कैबिनेट बनाया वह काफी संतुलित है। छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व मिला है, इससे यहां की बातें और मुद्दे आसानी से दिल्ली तक पहुंचाई जा सकेगी। साव ने भीमा मंडावी की पत्नी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने पर जताई नाराजगी पर कहा कि भाजपा में उनका सम्मान पहले भी था और अब आगे भी पूर्ण रूप से सम्मान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट विश्व कप, पहले मैच में मेजबान टीम ने जीत से की शुरुआत, साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली। उनके साथ उनके 57 मंत्रियों ने भी शपथ ली। मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ के सरगुजा से बीजेपी सांसद रेणुका सिंह को जगह मिली है। उन्होंने राज्यमंत्री पद की शपथ ली।