बाजार खोलने को लेकर नया आदेश जारी, यहां हफ्ते में सिर्फ 3 दिन खुलेंगी दुकानें

बाजार खोलने को लेकर नया आदेश जारी, यहां हफ्ते में सिर्फ 3 दिन खुलेंगी दुकानें

  •  
  • Publish Date - May 22, 2020 / 02:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

लोरमी। प्रशासन ने शहर में बाजार खोलने को लेकर नया आदेश जारी किया है, नए आदेश के मुताबिक अब 31 मई तक हफ्ते में 3 दिन दुकानें खुलेंगी। लोरमी SDM ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब गुरुवार से रविवार तक 4 दिन दुकाने बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: नाबालिग के अपहरण-रेप का मामला, पूर्व सीएम के OSD की पत्नी गिरफ्तार

बता दें कि मुंगेली जिले में अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एसडीएम नवीन भगत ने बताया कि वर्तमान में लोरमी विकाखण्ड में कुल 14 हजार मजदूरों का डाटा है, जिसमें 10 हजार मजदूर वर्तमान में पहुँच चुके हैं। वहीँ 4 हजार मजदूर आने वाले हैं। लोरमी में 220 क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, जल्द होगा …

नगर पंचायत अंतर्गत 7 क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जहां मजदूरों के रुकने और खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। आपके बता दें कि कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने इस कवारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। तमाम बंदोबस्त का जायजा लेने के बाद उन्होंने वहां तैनात अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया था।

ये भी पढ़ें: अवैध वसूली के आरोपों के बाद तहसीलदार निलंबित, मंत्री कवासी लखमा की …