प्रदेश में जल्द बनाई जाएगी नई शराब नीति, अमानक शराब को खत्म करने छोटे ठेके देकर बढ़ाई जा सकती हैं शराब दुकानें

प्रदेश में जल्द बनाई जाएगी नई शराब नीति, अमानक शराब को खत्म करने छोटे ठेके देकर बढ़ाई जा सकती हैं शराब दुकानें

  •  
  • Publish Date - January 19, 2021 / 06:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में नई शराब नीति जल्द ही बनाई जाएगी, जहरीली शराब कांड के बाद प्रदेश सरकार नई नीति पर विचार करने के लिए विवश हो गई है। इस मामले में आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में जहरीली शराब को खत्म करने के लिए अपना फंडा बताते हुए कहा कि शराब की दुकानें प्रदेश में बढ़ानी चाहिए, इससे गांव में अमानक शराब नहीं आएगी और जहरीली शराब की बिक्री भी खत्म हो जाएगी। मिश्रा ने कहा कि वे अपनी मांग को आज होने वाली कैबिनेट बैठक में रखेंगे।

ये भी पढ़ेंःपाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अर्णब को एयरस्ट्राइक की जानकारी की खबरों पर आक्र…

इधर वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने भी कहा है कि जहरीली शराब को लेकर एसआईटी की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को पेश कर दी गई है, ऐसी घटना प्रदेश में दोबारा ना हो ऐसी पॉलिसी बनाई जाएगी, छोटे शराब के ठेके दिए जाने के भी वित्त मंत्री ने संकेत दिए हैं, उन्होंने कहा कि नई शराब नीति भी जल्द बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के मुखर विरोधी पूर्व आईपीएस को जमानत देने की अपील, भारतीय…