E-FIR service भोपाल। मध्यप्रदेश में आज E-FIR सेवा शुरू होगी। DGP विवेक जौहरी सेवा का शुभारंभ करेंगे। अब फरियादी कहीं से भी ऑनलाइन FIR कर सकेंगे।
पढ़ें- चौरसिया कॉलोनी में लापता बच्चे के मामले में आया नया मोड़.. परिजनों को बच्चा चोरी की आशंका
वाहन चोरी, 1 लाख तक की सामान्य चोरी की FIR ऑनलाइन की जा सकेगी। अज्ञात आरोपी या ऐसी घटना जिसमें बल का प्रयोग व चोट नहीं लगी हो।
पढ़ें- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य, अब क्या है तैयारी.. जानिए
मध्यप्रदेश गृह विभाग की इस अभिनव पहल के जरिए Mppolice.gov.in वेबसाइट से e-FIR किए जा सकेंगे।