जबलपुर। जेल के कैदियों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जेल प्रशासन ने नए नियम बनाए हैं, जिसके तहत अब नए कैदियों को सामान्य बैरक में शिफ्ट करने से पहले 15 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहना होगा। सेंट्रल जेल प्रशासन ने इसके लिए 30 कमरों का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है।
ये भी पढ़ें:दुर्ग में भी आज शाम 5 बजे से 19 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉकडाउन, सब्जी और किराना दुकानें रहेंगी बंद,…
बता दें कि जेल के अन्य कैदियों को कोराना संक्रमण से बचाने के लिए यह कवायद की गई है। गौरतलब है कि इंदौर से जबलपुर भेजे गए कैदियों में से एक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, इन कैदियों को इंदौर में मेडिकल टीम और पुलिस वालों पर पत्थरबाजी के कारण गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें: ASI की बर्बरता और मारपीट का वीडियो वायरल, महिलाओं-बच्चों समेत किरान…
इसके बाद यहां जिला प्रशासन ने राज्य सरकार और इंदौर जेल प्रशासन से लॉकडाउन की अवधि में कैदियों को जबलपुर जेल में शिफ्ट नही करने की मांग की थी। क्योंकि इससे नए मरीजों में संक्रमण का खतरा था। वहीं इंदौर से सतना भेजे गए दो कैदियों में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
ये भी पढ़ें: आज शाम 5 बजे से रायपुर में 72 घंटों का कंप्लीट लॉकडाउन, किराना और स…