नई शिक्षा नीति: सीएम भूपेश बघेल बोले— शिक्षा को केंद्रीकृत किया जाना उचित नहीं, शिक्षामंत्री और पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष ने भी उठाए सवाल

नई शिक्षा नीति: सीएम भूपेश बघेल बोले— शिक्षा को केंद्रीकृत किया जाना उचित नहीं, शिक्षामंत्री और पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष ने भी उठाए सवाल

  •  
  • Publish Date - July 31, 2020 / 10:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर। केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि शिक्षा को केंद्रीकृत किया जाना उचित नहीं है, कोरोना काल में नई शिक्षा नीति समझ से परे है। उन्होने कहा कि विदेश में स्नातक की शिक्षा में दिक्कतें आएगी, यह नीति कब और कैसे लागू होगी स्पष्ट नहीं है।

ये भी पढ़ें: तय समय से अधिक दुकान खोलने पर 25 दुकानें की गईं सील, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी ठोका

केंद्र की नई शिक्षा नीति पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने भी सवाल उठाए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने कहा है कि नाम बदलने से शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं होगी। इनके अलावा पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने राज्यों से बिना चर्चा किए शिक्षा नीति बनाने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में AIG, IG, DIG और कई ADG को मिली नई जिम्मेदारी, आद…

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने कहा है कि नाम बदलने से शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं होगी। नीति कब और कैसे लागू होगी? यह स्पष्ट नहीं है। उन्होने कहा कि यह नीति प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा देने वाली है, नई नीति में फंड के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें: अंबेडकर अस्पताल के कोविड वार्ड में तैनात 170 सफाईकर्मी हड़ताल पर, ल…

छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने भी केंद्र की नई शिक्षा नीति पर अपनी बात रखी है, उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों से बिना चर्चा किए शिक्षा नीति बनायी है, जबकि शिक्षा समवर्ती सूची का विषय है। उन्होने कहा कि केंद्र की शिक्षा नीति RSS की सिद्धांतों वाली होगी और पूरा स्वरूप सामने आने के बाद अच्छाई- बुराई पर चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी आज सुबह 10 बजे रेलवे अफसरों के साथ बैठ…