नीना गुप्ता ने कोविड-19 का टीका लगवाया

नीना गुप्ता ने कोविड-19 का टीका लगवाया

नीना गुप्ता ने कोविड-19 का टीका लगवाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: March 10, 2021 3:40 pm IST

मुम्बई, 10 मार्च (भाषा) वरिष्ठ अभिनेत्री नीना गुप्ता ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ले ली है।

उन्होंने यहां हिंदुजा अस्पताल में टीके की पहली खुराक लगवाने का वीडियो पोस्ट किया।

इस पोस्ट में गुप्ता यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि नर्स उन्हें टीका लगाने की तैयारी कर रही है और उन्हें डर लग रहा है।

 ⁠

उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, ‘‘ मैंने टीका लगवाया।’’

आखिरी बार 2020 में ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नजर आयीं गुप्ता कोविड-19 का टीका लेने वाली भारतीय फिल्मी हस्तियों की फेहरिस्त में जुड़ गयी हैं।

कोच्चि से प्रात समाचार के अनुसार दक्षिण के फिल्मस्टार मोहनलाल ने भी कोरोना वायरस की पहली खुराक लेने की सूचना इंस्टाग्राम पर दी। ‘दृश्यम 2’फिल्म के अभिनेता ने कोच्चि के अमृता अस्पताल में इस टीके की पहली खुराक ली।

उन्होंने लिखा, ‘‘(मैंने) अमृता अस्पताल से कोविड टीके की पहली खुराक ली।मैं इस मौके पर भारत सरकार, टीका बनाने वाली कंपनियों, चिकित्सा बिरादरी ….आदि का धन्यवाद करना चाहता हूं।’’

हेमामालिनी, मोहनलाल, परेश रावल, सतीश शाह, जितेंद्र, कमल हासन, अनुपम खेर, फिल्मकार राकेश रौशन और हास्य कलाकार जॉनी लीवर टीका लगवा चुके हैं।

एक मार्च को सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया था।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में