एनसीबी को मादक पदार्थ मामले में ‘बड़ी मछली’ की तलाश : अधिकारी

एनसीबी को मादक पदार्थ मामले में ‘बड़ी मछली’ की तलाश : अधिकारी

एनसीबी को मादक पदार्थ मामले में ‘बड़ी मछली’ की तलाश : अधिकारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: September 5, 2020 11:37 am IST

मुंबई, पांच सितंबर (भाषा) नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में कोई अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय कड़ी होने की स्थिति में उसका पता लगाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यहां यह बात कही।

उन्होंने यह भी कहा कि एजेंसी मामले में एक ‘बड़ी मछली’ की तलाश में है।

एनसीबी राजपूत की मौत के मामले में मादक पदार्थ वाले कोण से एनडीपीएस कानून की आपराधिक धाराओं के तहत जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में उसके साथ एक रिपोर्ट साझा की थी।

 ⁠

राजपूत की प्रेमिका रही रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता की मौत के मामले में मुख्य आरोपी है।

दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी के बल्लार्ड इस्टेट कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों का एक-दूसरे से सामना कराया जाएगा ताकि उनकी भूमिकाएं स्पष्ट हो सकें।

उन्होंने कहा कि आरोपियों शौविक चक्रवर्ती तथा सैमुअल मिरांडा को एनसीबी की हिरासत में भेजा गया है।

अधिकारी ने कहा कि अगर जांच में कोई नया नाम आता है तो एनसीबी उसे जांच में शामिल होने के लिए तलब करेगी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस जांच को तार्किक परिणति तक ले जाएंगे।’’

इससे पहले इस मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किये गये रिया के भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे मिरांडा को यहां एक अदालत ने नौ सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया।

शौविक और मिरांडा के अलावा एनसीबी ने जैद विलात्रा (21) और आब्देल बासित परिहार (23) को भी गिरफ्तार किया है। वे इस समय जांच एजेंसी की हिरासत में हैं।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में