एनसीबी ने मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया

एनसीबी ने मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - June 20, 2021 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

मुंबई, 20 जून (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने मुंबई में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सचिन टुपे, अफसर खान और फहद सलीम कुरैशी को कथित तौर पर एलएसडी ब्लॉट, मेफेड्रोन, कोकीन और गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि टुपे को उपनगरीय मलाड में एक बेकरी के मामले में गिरफ्तार किया गया, जो नशीले पदार्थों से युक्त खाद्य पदार्थ बना रही थी और उससे पूछताछ के बाद मरोल से 11 एलएसडी ब्लॉट जब्त किए गए।

अधिकारी ने बताया कि ऑटोरिक्शा चालक खान को कोकीन के साथ पकड़ा गया, जबकि एक नाइजीरियाई नागरिक फरार है, जिसे वह ड्रग्स की आपूर्ति करता था।

अधिकारी ने बताया कि कुरैशी के माहिम स्थित घर से गांजा पाया गया।

उन्होंने बताया कि तीनों को नारकोटिक ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेस एक्ट के तहत आरोपित किया गया है।

भाषा कृष्ण नरेश

नरेश