अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रही महिला ने कर ली थी खुदकुशी, नायब तहसीलदार निलंबित

अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रही महिला ने कर ली थी खुदकुशी, नायब तहसीलदार निलंबित

  •  
  • Publish Date - July 5, 2019 / 02:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

धमतरीः अतिक्रमण कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिला द्वारा खुदकुशी करने के मामले को लेकर कलेक्टर रजत बंसल ने नायब तहसीलदार प्रियंका बंजारा को निलंबित कर दिया है। वहीं, कलेक्टर बंसल ने यह भी कहा है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर तहसीलदार प्रियंका बंजारा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आदिवासी समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।

Read More: सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, राज्य प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी

गौरतलब है कि बीते दिनों नायब तहसीलदार और पुलिस टीम शनिवार को कुरुद थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान वहां मौजूद एक महिला अधिकारियों की कार्रवाई का विरोध करने, अधिकारियों ने उसे नियमों को हवाला देकर समझाया। लेकिन ​महिला नहीं मानी और अधिकारियों के सामने ही मिट्टी का तेल पी लिया। इस घटना के बाद महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ले दम तोड़ दिया।

Read More: अधिकारी और नेताओं को फोनकर युवक बोला- गॉड फादर बोल रहा हूं! 50 लाख दो वरना…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ZAfGyuNoHoo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>